नई दिल्ली, मई 2 -- पहलगाम:: जापान ने दिया आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूरे सहयोग का भरोसा - जापान की प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष नुकागा फुकुशिरो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मिले नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। जापान की प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष नुकागा फुकुशिरो ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए भारत को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। भारत यात्रा पर आए फुकुशिरो ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ द्विपक्षीय वार्ता की तथा आतंकवाद के सफाए में भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की। बैठक के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आतंकवाद एक ऐसी वैश्विक चुनौती है जिसे समाप्त करने के लिए सभी लोकतांत्रिक देशों को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक परिदृश्य में भारत और जापान के बीच दोस्ती वैश्विक शांति, समृद्धि और ...