हाथरस, मई 1 -- हाथरस बंदी के आह्वान के लिए शहर में निकली बाइक रैली, सहयोग की अपील शहर के सासनी गेट आर्य समाज से हुई शुरु, आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की मांग हाथरस। पहलगांव की आतंकी के विरोध में आक्रोश हाथरस में उबाल ले रहा है हाथरस वासी पुरजोर तरीके से इस घटना का विरोध कर रहे है। इसी क्रम में एक मई को पहलगांव घटना के विरोध में हाथरस बंदी का साामजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों ने अपील की है। हाथरस के सभी व्यापार मंडल, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन व शहर के संभ्रांत नागरिकों ने पहलगाम की घटना को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए एक मई को संपूर्ण रूप से हाथरस बंद का ऐलान किया है। बुधवार को हाथरस बंदी के आह्वान के लिए एक विशाल बाइक रैली आर्य समाज मंदिर सासनी गेट से निकाली गई। शहर में सभी दुकानदारों से आह्वान किया कि इस आतंकवादी को जड़़ से खत्म कर...