हाथरस, मई 5 -- पहलगांव हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि कड़े शब्दों में की निंदा फोटो 49 शहर के नवग्रह मंदिर में श्रद्धांजलि सभा में मौजू सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी। पहलगांव हमले के मृतकों को दी श्रद्धांजलि कड़े शब्दों में की निंदा शहर के अलीगढ रोड नवग्रह मंदिर पर हुआ श्रध्दाजंलि सभा का आयेाजन हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। शहर के अलीगढ रोड मंदिर श्री हनुमानजी महाराज नवग्रह पर पहलगाम में हुये आतंकी हमला में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। हिन्दू समाज को एकजुट रहने और समाज विरोधी तत्वों एव आतंकवाद के खिलाफ समूचे हिन्दू समाज को एकजुट होकर मुकावला करने का आह्वान किया। सभा में मुख्य वक्ता मंदिर के महंत दिनेश गुरू ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछकर हिन्दुओं की हत्या कायरता पूर्ण है। हिन्दू स...