औरंगाबाद, मई 8 -- पहलगांव आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना की कार्रवाई से गोह में लोगों ने उत्साह है। इसको लेकर गोह प्रखंड कार्यालय परिसर में दर्जनों बच्चों और युवाओं ने तिरंगे झंडे के साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। देशभक्ति से भरे युवाओं ने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा का संकल्प लिया। युवाओं ने कहा कि भारत ने हर बार पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, फिर भी वह अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता। इस बार भी भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इरादों को कुचला है। शफक कायनात, आकृति कुमारी और सिद्धि दुबे ने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय नारियों के सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन दो महिला सैन्य अधिकारियों ने दुश्मन के इलाके में घुसकर उन्हें सबक सिखाया, जिस पर पूरे देश को गर्व है। कुंदन सिंह...