श्रीनगर, मई 30 -- विकासखंड कीर्तिनगर के कड़ाकोट पट्टी के दूरस्थ क्षेत्र पहलगांव के कृषि केंद्र में शुक्रवार को आधार कार्ड कैंप आयोजित हुआ। शिविर में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपने आधार कार्ड में हुई त्रुटियों को सही करवाया। जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित के दिशा-निर्देशन में 6 जून तक आधार कैंप आयोजित किया जायेगा। सामाजिक कार्यकर्ता एवं कपरोली निवासी नरेंद्र संजय सिंह ने बताया कि गांवों के आस-पास के क्षेत्र में कहीं भी आधार केंद्र न होने के कारण ग्रामीणों को कीर्तिनगर और श्रीनगर का सफर तय करना पड़ता था। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए उन्होंने जिलाधिकारी टिहरी से पहलगांव में आधार कार्ड कैंप लगवाने की मांग की थी। बताया कि जिलाधिकारी टिहरी ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए पहलगांव में आधार कार्ड कैंप लगवाया। बताया कि कै...