काशीपुर, अप्रैल 27 -- बाजपुर, संवाददाता। किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन किया। बाजवा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर के लोगों में आक्रोश है। कहा कि देश की सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके द्वारा एक जत्थे के साथ पहलगांव जाने का ऐलान किया गया था, जिसके लिए उनके द्वारा गृह मंत्रालय से अनुमति मांगी गई थी, लेकिन अभी तक गृह मंत्रालय ने उन्हें अनुमति नहीं दी है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आह्वान किया कि देश का हर युवा सरकार और भारतीय सेवा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है और अब सरकार को जरूरत है कि बिहार की तरफ रुख न करके उन्हें लाहौर की तरफ रुख करना चाहिए और आतंकवाद का खात्मा किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से भारत के ...