बुलंदशहर, अप्रैल 24 -- बुलंदशहर, संवाददाता। नगर के आजाद पब्लिक में कश्मीर के पहलगांव में आतंकी हमले के मृतक लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बच्चों ने मोमबत्ती जलाकर उन्हें याद किया और भगवान से आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की। विद्यालय के चेयरमैन वासिक आजाद व शारिक ने कहा की आतंकियों द्वारा किया गया यह हमला कायराना है भारत सरकार जल्द इसका आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब देगी। बच्चों व विद्यालय के समस्त स्टाफ ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिल्पी सिंह सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...