बेगुसराय, अप्रैल 23 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की हत्या में मारे गए लोगों के प्रति कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रंधीर मिश्रा के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाला। नगर अध्यक्ष ने कहा कि यह हमला मानवता के खिलाफ है। मारे गए लोगों और उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति पूर्वक दो मिनट का मौन रखकर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मार्च में उपस्थित युवा कांग्रेस के जिला प्रभारी राजाश्रय चौहान ने कहा कि वक्त में कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं मारे गए परिवार के साथ हैं। आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार को जम्मू-कश्मीर में ठोस कदम उठाकर, वहां लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार कोई ठोस कार्रवाई करे तभी भरपाई हो सकती है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पा...