साहिबगंज, नवम्बर 8 -- पहल: 1649 महिला पशुपालकों को मिला मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ साहिबगंज। महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना जिले के ग्रामीण इलाकों की महिला पशुपालकों के लिए वरदान साबित हुआ है। पशुपालन और गव्य विकास विभाग की ओर से कार्यान्वित इस योजना को वित्तीय वर्ष 2024 25 में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अमल में लाने की तैयारी है। जानकारी के अनुसार उक्त योजना में महिला पशुपालकों को सरकार की ओर से 75 से 90% तक अनुदान देने का प्रावधान है। वितीय वर्ष 2024 25 में साहिबगंज जिले में निर्धारित कुल लक्ष्य 1960 के विरुद्ध 1649 महिला पशुपालकों को बकरा, सुकर, बॉयलर, बत्तख पालन योजना का लाभ मिला है यानी 87% लक्ष्य हासिल करने में पशुपालन विभाग सफल रहा...