साहिबगंज, जुलाई 30 -- साहिबगंज। साहिबगंज के गंगा नदी में डॉल्फिन सेंचूरी बनाने के लिए नये सिरे से कवायद शुरू की गई है। स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड ने रांची में आगामी एक अगस्त की बैठक में इसे 23 वें एजेंडे के रूप में शामिल किया है। अगर बैठक में इस एजेंडे पर मुहर लग जाती है तो क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। हालांकि डॉल्फिन सेंचूरी के रास्ते में अबतक सबसे बड़ी बाधा आइडब्ल्यूएआइ से एनओसी नहीं मिलना रहा है। समदा में बने मल्टी मॉडल बंदरगाह के चलते आइडब्ल्यूएआइ ने परिचालन बाधाओं का हवाला देते हुए सात दिसम्बर 2022 को एनओसी देने से मना कर दिया था। दरअसल, पूरे देश में गंगा में सबसे अधिक डॉल्फिन इस समय साहिबगंज में उपलब्ध है। भारतीय वन्यजीव संस्थान (देहरादून) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यहां गंगा में इस समय करीब 256 डॉल्फिन उपलब्ध है। यहां गंगा में 89 क...