बरेली, दिसम्बर 11 -- शहर में 11 जगह बने स्थायी-अस्थायी रैन बसेरे, निगम ने बढ़ाई निगरानी हर दिन अलग-अलग तीन सदस्यों की टीम करेगी निगरानी व चिन्हांकन बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। ऐसे लोग भी हैं जिनकी रातें खुले आसमान के नीचे सड़कों पर गुजर रही हैं। ऐसे लोगों को ठंड से बचाने के लिए नगर निगम ने नई मानवीय पहल शुरू की है। अब टीम-11 शहर की सड़कों पर सो रहे जरूरतमंदों को चिह्नित कर उन्हें रैन बसेरों तक पहुंचाएगी। अभियान आगामी 10 दिनों में शुरू किया जाएगा। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि शहर में 11 स्थानों पर स्थायी और अस्थायी रैन बसेरे हैं, बावजूद इसके पिछले वर्षों के निरीक्षणों में कई लोग खुले में सोते मिले थे। इससे ठंड की चपेट में आने का जोखिम बढ़ जाता है। इसी को देखते हुए स्वास्थ्य, पर्यावरण सहित विभिन्...