बिजनौर, जुलाई 21 -- गन्ने के कैंसर रेड रॉट बीमारी को खत्म करने के लिए जिले की सभी चीनी मिलों के अधिकारी और कर्मचारी गांव-गांव जाकर किसानों के प्लाटों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। किसान के गन्ने के प्लाट में रेड रॉट से ग्रसित पौधों को उखाड़कर जलवाने के साथ खेत के बाहर डाल रहे हैं और ब्लीचिंग पाउडर डलवा रहे हैं। चीनी मिलों के अधिकारी और कर्मचारी फस्र्ट-ऐड- किट लेकर खेत-खेत घूम रहे हैं। चीनी मिलों के अधिकारियों का कहना है कि रेड रॉट बीमारी को पूरी तरह खत्म करने को चीनी मिल अभियान चला रही है। जिले में वर्तमान में करीब ढ़ाई लाख हेक्टेयर में गन्ने का रकबा है। गन्ने के कैंसर रेड रॉट बीमारी से गन्ने को बचाने के लिए जिले की चीनी मिलों ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है। गन्ने की रेड रॉट बीमारी के खात्मे को खेतों में चीनी मिलों के अधिकारी और कर्मचारी ...