खगडि़या, दिसम्बर 10 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले में पर्यटन विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से मां कात्यायनी पर्यटन स्थल विकास ट्रस्ट का गठन लगभग दो वर्ष किया गया था। गठित इस ट्रस्ट को माधुरी सेवा न्यास ट्रस्ट द्वारा कुल 26 लाख रुपये का महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया है। इसी क्रम में बुधवार को माधुरी सेवा न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी विवेकानंद ने 25 लाख रुपये का चेक मां कात्यायनी पर्यटन स्थल विकास ट्रस्ट के सदस्यों अमरीष कुमार एवं पीसी घोष को सौंपा। मां कात्यायनी पर्यटन स्थल विकास ट्रस्ट के सदस्य अमरीष कुमार एवं पी सी घोष ने उक्त चेक को बैंक खाता में जमा कराने के लिएु शाखा प्रबंधक प्रकाश कुमार राय तथा ऑपरेशन मैनेजर निकिता शाह को सौंपा। माधुरी सेवा न्याय ट्रस्ट ने मां कात्यानी पर्यटन स्थल विकास ट्रस्ट को बैंक में खाता खोलने के लिए एक...