लखीसराय, अक्टूबर 30 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अस्पताल सहित अन्य निजी संस्थान के तर्ज पर स्थानीय सदर अस्पताल प्रबंधन सोशल प्लेटफार्म के सहयोग से शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र के मरीज को सदर अस्पताल में लाने के लिए प्रोत्साहित करने की पहल की तैयारी कर रहा है। फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप, मैसेंजर, एक्स एवं रिल्स सहित अन्य सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अस्पताल प्रबंधन सदर अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा उनसे लाभान्वित होने वाले मरीज व स्वास्थ्य कर्मी का छोटा-छोटा डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाकर इन प्लेटफार्म पर डालकर प्रचार प्रसार के माध्यम से मरीज को जागरूक व प्रेरित करते हुए सदर अस्पताल में इलाज के लिए बुलाएंगे। डीएस डॉ राकेश कुमार एवं अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती ने बताया कि स्थानीय सदर अस्पताल में चिकित्सक, प्रशिक्षित व अनुभ...