मेरठ, मई 13 -- रंगमंच, गायन, नृत्य, वाद्य संगीत और कविता पाठ में मेरठ के युवाओं को मंच देने के लिए चौ.चरण सिंह विवि कैंपस के छात्र-छात्राओं ने नई पहल शुरू की है। हुनर को आवाज और पहचान देने के लिए छात्रों ने द स्टेज क्लब बनाया है। यह क्लब ना केवल कैंपस बल्कि शहर के स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों को भी मंच देते हुए पहचान देगा। खास बात यह है कि इस क्लब में ना तो कोई अध्यक्ष है ना ही कोई महामंत्री। सभी सदस्य हैं। क्लब ने इंस्ट्राग्राम सहित सभी सोशल मीडिया पर अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है। क्लब सदस्य ध्रुव गोस्वामी के अनुसार द स्टेज क्लब नियमित स्टेज शो, वर्कशॉप्स और प्रतियोगिताएं आयोजित करेगा। मेरठ सहित आसपास के क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस उन्हें सही दिशा और अवसर की जरूरत है। इसी उद्देश्य के साथ क्लब आगे बढ़ेगा। क्लब मे...