साहिबगंज, सितम्बर 14 -- साहिबगंज। शहर के पटेल चौक पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण होगा। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। तैयार नए प्रस्ताव के मुताबिक रेल ओवर ब्रिज का एप्रोच पथ शहर के बाटा चौक से शुरू होकर पटेल चौक पर रेलवे यार्ड को पार कर हटिया के पास जाकर मिलेगा। ओवर ब्रिज को साहिबगंज रेलवे स्टेशन की ओर से आने वाली सड़क से भी मिलाया जाएगा। इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। उधर,पटेल चौक के आसपास स्थित कुछ मॉल व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के अलावा अन्य लोगों का शिष्टमंडल शनिवार को झामुमो केंद्रीय सचिव व प्रवक्ता पंकज मिश्रा से यहां सकरुगढ़ स्थित उनके कार्यालय में मिलकर ने पटेल चौक पर रेल ओवर ब्रिज निर्माण पर आपत्ति जतायी। उनलोगों का कहना था कि पटेल चौक पर ओवर ब्रिज निर्माण से आसपास के कई मकानों का बड़ा हिस्सा टूटेगा। यहां यह बता देना उचित होगा क...