मेरठ, जुलाई 4 -- एकता बाजार व्यापार संघ नगर निगम रोड के पदाधिकारियों ने बाजार में पहल करते हुए एक मुहिम चलाई। इसमें नगर निगम रोड के व्यापारियों से बाजार संघ पदाधिकारियों ने दुकानों की दुकानों के आगे लगे ठेलों को हटवाया। साथ ही दुकानदारों से आग्रह किया कि वह अपनी सीमा में रहे और सड़क तक ना बढ़े। एकता बाजार व्यापार संघ नगर निगम रोड के महामंत्री सुरेश सिंघल एवं अध्यक्ष मोहम्मद इमरान ने व्यापारियों के साथ मुहिम चलाई। इस दौरान दुकानदारों से आग्रह किया कि वह अपनी दुकानें छज्जे की सीमा में रखे और सड़क तक ना बढ़े। अपनी सीमा में रहते हुए व्यापार करें, ताकि बाजार की सुंदरता भी बनी रहे। मोहम्मद इमरान ने आए दिन प्रवर्तन दल द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किए जाने पर आक्रोश जताया। कहा कि व्यापारियों का सामान जब्त करके ले जाया जा रहा है। इसें बर्दाश्त न...