बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : पहल : डबल सर्किट लाइन से जुड़ गये चेरन ग्रिड व चंडी पावर सब स्टेशन बिजली आपूर्ति करने की क्षमता 24 मेगावाट से बढ़कर 48 मेगावाट हुई चंडी और नगरनौसा प्रखंडों में नहीं होगी ओवरलोडिंग और ट्रिपिंग की सम्स्या जरूरत पड़ने पर नूरसराय और थरथरी प्रखंडों को भी दी जा सकेगी बिजली मुख्य बातें: 22 किलोमीटर लम्बाई है नयी सर्किट लाइन की 07 करोड़ के करीब योजना पर आया है खर्च फोटो बिजली : डबल सर्किट लाइन को चार्ज करने के दौरान चंडी पावर सब स्टेशन में मौजूद बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मी। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। इंतजार खत्म हुआ। नई सर्किट लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है। राहत यह भी कि दो दिन पहले ट्रायल भी कर लिया गया है। चेरन (हरनौत) ग्रिड और चंडी पावर सब स्टेशन (पीएसएस) अब डबल सर्किट लाइन से जु...