नई दिल्ली, जुलाई 1 -- 15 जुलाई को जारी होगा पोर्टल और 30 सितंबर तक करना होगा पंजीकरण नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) ने इससे जुड़े देश भर के जुड़े स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अब केवल पढ़ाई ही नहीं, उनकी सेहत और फिटनेस के लिए 'एक्टिव सीआईएससीई' नाम से एक नई योजना शुरू की है। इस योजना का मकसद छात्रों के शारीरिक विकास, खेलों में रुचि और सेहत को बढ़ावा देना है। यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार तैयार की गई है, जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया गया है। क्या है इस योजना में अब पहली कक्षा से लेकर बारहवीं तक के हर छात्र की शारीरिक फिटनेस का ऑनलाइन मूल्यांकन किया जाएगा। इसके लिए 15 जुलाई 2025 को एक खास वेब पोर्टल शुरू किया जाएगा। इस पोर्टल में हर उम्र और कक्...