नई दिल्ली, मई 5 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने अपने यहां ओपन वोटिंग सिस्टम विकसित किया जिससे अकादमिक इंटरैक्शन काउंसिल का चुनाव कराया है। यह प्रणाली मतपत्र और ईवीएम का मिला जुला रूप है। इसमें संस्थान द्वारा विकसित एक नया ड्यूल वोटिंग प्लेटफॉर्म का प्रयोग किया गया। इस प्रणाली में पारंपरिक पेपर बैलट और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग को एक साथ मिलाकर एक पारदर्शी और सुरक्षित मतदान अनुभव सुनिश्चित किया गया।इस प्रणाली की खास बात यह रही कि हर ई-वोट एक क्रिप्टोग्राफिक सुरक्षा के साथ एक पेपर बैलट से जुड़ा हुआ था, जिससे इलेक्ट्रॉनिक या भौतिक किसी भी स्तर की गड़बड़ी को तुरंत पकड़ा जा सकता है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के शिक्षक प्रो.सुबोध शर्मा ने बताया कि दो दिनों के मतदान के दौरान 2000 से अधिक छात्रों न...