बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : पहल: अस्थावां में बनकर तैयार जिले की पहली चारा नर्सरी सालों भर तैयार होगा हरा चारा, पशुपालकों को ट्रेनिंग भी मिलेगी इस्लामपुर, सरमेरा और एकंगरसराय में भी बनाने का भेजा प्रस्ताव देखरेख के लिए प्रत्येक नर्सरी में एक चौकीदार की होगी तैनाती फोटो नर्सरी : अस्थावां में चारा नर्सरी का जायजा लेते जिला पशुपालन पदाधिकारी डा रमेश कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। इंतजार खत्म हुआ। अस्थावां में जिले की पहली चारा नर्सरी बनकर तैयार हो गयी है। जल्द इसका उद्घाटन होगा। इसके बाद यहां सालों भर हरा चारा तैयार होने लगेगा। खास यह भी कि पशुपालकों को हरा चारा के उत्पादन करने के तरीके और इसके फायदे भी बताये जाएंगे। चारा उत्पादन में नालंदा के पालक आत्मनिर्भर बनेंगे तो दूध का उत्पादन बढ़ेगा। पशुपालन विभाग क...