बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : पहल: अब नहीं सूखेंगे तालाब, पम्पहाउस से भरा जाएगा पानी विशेष सहायता योजना से मछलीपालकों को मिलेगी बड़ी राहत तालाबों के पास पम्पहाउस स्थापित करने के लिए सरकार देगी अनुदान समान्य वर्ग को 72 हजार तो ईबीसी को 84 हजार मिलेगी सब्सिडी फोटो मछली : तालाब में मछलीपालन। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। नालंदा में सरकारी और निजी तालाबों में बड़े पैमाने पर मछलीपालन किया जाता है। विडंबना यह कि गर्मी के दिनों में अधिकांश तालाब सूख जाते हैं। मछलीपालकों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो जाती है। मत्स्यपालन करना नामूमकीन हो जाता है। तालाबों को सूखने से बचाने के लिए सरकार की विशेष सहायता योजना से पालकों को बड़ी राहत दी गयी है। अनुदान पर पम्पहाउस स्थापित कर अब किसान सालोंभर मछलीपालन कर सकेंगे। आवेदन करे की प्रक्रि...