बिजनौर, जुलाई 29 -- शहर कोतवाली के गांव झलरा में चोरों ने पहरेदारों के धत्ता बताते हुए मकान में घुसकर नकदी व जेवर चोरी कर लिए। जबकि पहरेदार मकान से मात्र 10 मीटर की दूरी पर बैठकर सुबह तक पहरेदारी करते रहे। चोरी का पता सुबह परिजनों के कमरे में जाने पर चला। चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली। गांव में दिखाई दे रहे ड्रोन व चोरों के चलते गांवों में ग्रामीण युवा टोली बनाकर पहरा दे रहे है। रविवार की रात इरफान पुत्र युसूफ का परिवार एक ही कमरे में सोया हुआ था। चोरों ने देर रात इरफान के मकान की दीवार फांदकर जिस कमरे में कीमती सामान प्रवेश किया। चोरों ने सेफ का ताला तोड़कर उसमें रखी 10 हजार की नकदी, एक जोड़ी सोने की कुंडल, एक अंगूटी व तीन जोड़ी चांदी की पायल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी का पता सुबह परिजनो...