सहारनपुर, अगस्त 1 -- रात में गांव शाहपुर में पहरा देते संदिग्ध हालत बाइक से आए तीन युवकों को पहरा दे रहे लोगों ने रोककर चैक किया तो वे विरोध करने लगे। ग्रामीणों ने उन्हें बाइक सहित पकड़ लिया। ग्रामीणों के अनुसार पूछताछ में इन लोगों ने अपने नाम ऋषभ, निवासी खेडा अफगान, नितिन व अनुज निवासी सराजपुर बताया। इसी बीच शहजाद पुत्र मिद्दा ने कोतवाली में सूचना दे दी। पूछताछ में की तो उन्होने बताया कि वे चौसाना से अपने दोस्त की पार्टी में दावत खाकर आ रहे है। इसी बीच बाइक पर सवार उनके तीन अन्य साथी भी पीछे से आ गए। जिनकी तलासी में दो तमंचे मिलें। पुलिस इन्हें कोतवाली ले आयी, जहां ऋषभ व नितिन से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि पार्टी से लौटने में देरी के कारण उन्होंने रंगबाजी के लिए तमंचा रख लिया था। पुलिस ने उनके खिलाफ 25/4 आर्म्स एक्ट की धारा में मु...