शामली, अगस्त 4 -- क्षेत्र के गांवों मे चोरों के डर के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है। एक ओर ड्रोन के शोर ने लोगो को परेशान किया हुआ है तो दूसरी ओर 10-15 बदमाशों के बाइको पर देखे जाने से दहशत व्याप्त है। गढी हसनपुर गांव मे पॉच अलग अलग मौहल्ले मे ग्रामीण पहरा देकर अपनो की सुरक्षा कर रहे है। आरेाप है कि रात्रि के समय मे संदिग्ध अवस्था में एक युवक को पकडा था तभी बाइक पर दो पुलिस वालें आते है और ग्रामीणों को धमकाकर चले जाते है। ग्रामीणों को पुलिसवाले संदिग्ध लगे जो बिना बुलाये आ गये। आरोप है कि डायल 112 पर सूचना दी गई लेकिन फोन रिसीव नही हुआ। वही पुलिस चौकी के सीयूजी नम्बर भी नही लगा। पिछले कुछ दिनों से गांव दर गांव संदिग्धों ड्रोन के उडाये जाने से लोग दहशत मे थे लेकिन अब बदमाशों के खौंफ ने लोगो की रातों की नींद हराम कर दी है। दिन मे अपनों के ज...