बोकारो, नवम्बर 10 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सेक्टर पुलिस ने रविवार सुबह सूचना पर 12 ए0 स्थित बंद इस्पात विद्यालय परिसर से एक चोटिल शव बरामद किया। जिसकी पहचान स्थानीय स्तर पर रात के वक्त आवासीय कॉलोनी में पहरा देने वाले 45 वर्षीय बहादुर (नेपाली मूल) के रूप में किया गया है। इसके अलावा पुलिस के पास उसकी कोई पहचान सामने नहीं आई है, ना ही किसी ने शव पर दावा किया है। ऐसी स्थिति में मृतक के परिजनों की पहचान के लिहाज से शव को 72 घंटों के लिए सुरक्षित रखा गया है। सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह ने बताया कि मृतक सेक्टर 12 आवासीय कॉलोनी में पहरा देने से मिलने वाले मदद से अपना भरण पोषण करता था। रात के वक्त वो उक्त स्कूल परिसर में कभी कभी आराम करता था। शव की चोटिल अवस्था देखने से प्रतीत होता है कि स्कूल के छत से गिरकर उसकी मौत होना संभव है। शव का पो...