रांची, दिसम्बर 9 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। जनजाति सुरक्षा मंच एवं झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति धुर्वा ने नामकुम अंचल क्षेत्र में पहनई की जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री एवं हस्तांतरण का आरोप लगाया है। संगठन के संदीप उरांव ने आरोप लगाया है कि मामले को लेकर संगठन की ओर से मंगलवार को नामकुम अंचलाधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत की गई है। अब मामले की जानकारी रांची के उपायुक्त एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी को दी जाएगी। समिति के मेघा उरांव ने बताया कि तुपुदाना ओपी क्षेत्र में हरदाग पंचायत के चांद गांव में खाता नंबर-71 प्लॉट नंबर-224 रकबा एक एकड़ 8 डिसमिल जमीन को पास्कल कुजूर के नाम से हस्तांतरण किया गया है, जो नियम के विरुद्ध है। संगठन के संदीप उरांव ने आरोप लगाया है कि प्रथागत सामाजिक पहनई जमीनों को भी चर्च के लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा क...