सहरसा, नवम्बर 12 -- सहरसा/ राजेश कुमार। जिले के विधानसभा चुनाव 2025 न केवल मतदान प्रतिशत बढ़ने के लिए याद किए जाएंगे, बल्कि इसलिए भी खास हैं कि इस बार थर्ड जेंडर (अन्य) मतदाताओं की उपस्थिति ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में एक नई पहचान जोड़ी है। चारों विधानसभा क्षेत्रों में इस बार कुल 22 थर्ड जेंडर मतदाता पंजीकृत थे। इनमें से सहरसा में 4, सोनबरसा में 1, सिमरी बख्तियारपुर में 14, और महिषी में 3 अन्य मतदाता सूचीबद्ध थे। इस बार के चुनाव में इन 22 में से 2 मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि 2020 में 18 में सिर्फ एक ने मतदान किया था। यह संख्या भले ही छोटी हो, पर प्रतीकात्मक रूप से इसका महत्व बड़ा है। यह लोकतंत्र में समानता की ओर एक कदम है। वर्ष 2025 के चुनावों में थर्ड जेंडर मतदाताओं की उपस्थिति भले ही सांख्यिक रूप से छोटी हो, पर अर्थ में बहुत बड़ी है। य...