रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। पहचान बदलकर सोशल मीडिया पर चैटिंग करने का मामला सामने आने के बाद स्थानीय युवाओं ने पुलिस चौकी पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि बाहरी क्षेत्रों से आकर व्यवसाय करने वाले कुछ लोग नकली आईडी बनाकर अपनी पहचान छिपाकर चैटिंग कर रहे हैं। शुक्रवार को टैगोरनगर तीनपानी बाजार स्थित एक सैलून संचालक के इस तरह की हरकत में पकड़े जाने पर युवाओं का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना सत्यापन के अब किसी भी बाहरी व्यक्ति को दुकान, मकान या कारोबार की अनुमति नहीं दी जाएगी। आरोप लगाया कि कई बाहरी लोग दुकानों के नाम बदलकर अपनी वास्तविक पहचान छिपा रहे हैं और महिलाओं व किशोरियों से चैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने फेरी वालों, कबाड़ी, फल-सब्जी विक्रेताओं तक का सत्यापन कराने की मांग की। व्याप...