नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में पहचान छुपाकर विवाहित युवती को प्रेमजाल में फंसाने और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस दौरान महिला का पति जेल में था। जब महिला ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी थी। महिला ने थाने पर शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद महिला ने मुख्यमंत्री और उच्चाधिकारियों के पत्र लिखकर न्याय दिलवाने की मांग की है। महिला का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने अपने शिकायत पत्र में बताया है कि पति के जेल जाने के बाद अपनी पहचान छुपाकर एक युवक उनके संपर्क में आया। उसने उन्हें शालीमार गार्डन क्षेत्र में एक फ्लैट किराए पर...