शाहजहांपुर, जुलाई 13 -- फोटो 83 थाने का घेराव कर प्रदर्शन करते हिंदू संगठन। - धर्म बदलने के लिए दबाव डालने और गर्भपात का भी आरोप, आरोपी गिरफ्तार - आरोपी पर कई और लड़कियों को फंसाने का लगा आरोप - मोबाइल में मिले दर्जनों अश्लील फोटो और वीडियो शाहजहांपुर, संवाददाता। शहर में सोशल मीडिया के जरिए पहचान छिपाकर युवती को प्रेमजाल में फंसाने, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, फिर जबरन धर्मांतरण और गर्भपात कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता लखीमपुर खीरी की रहने वाली है और शाहजहांपुर में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसने चौक कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में उसके मोबाइल से कई अन्य लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो मिलने की बात सामने आई है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने ख...