लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- शाहजहांपुर स्टेट हाईवे पर शंकरपुर चौराहा के पास एक कपल को संदिग्ध अवस्था में खड़े मिलने पर युवक को हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने पकड़ लिया। उसके साथ एक युवती भी थी। पता चला कि युवक अपनी पहचान और नाम छिपाकर युवती को ले जा रहा था। पुलिस ने युवक व युवती को हिरासत में लिया है। युवक की पहचान मोहिद पुत्र सफ्फन निवासी सिसौला सिधौली जनपद शाहजहांपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार रविवार को 2 बजे करीब हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने शंकरपुर चौराहे पर सुरक्षित स्थान की तलाश में खड़े एक संदिग्ध अवस्था में खड़े एक युवक को पकड़ा। उसके साथ एक युवती भी थी। पता चला कि युवती झांसी जिले की रहने वाली थी और लखनऊ में रहकर पढ़ाई कर रही थी। युवक उसे अपनी पहचान छिपाकर कहीं ले जा रहा...