संवाददाता, जुलाई 13 -- यूपी के बिजनौर में नगीना थानाक्षेत्र निवासी एक पक्ष के युवक पर महिला को प्रेम जाल में फंसाकर उसका शारीरिक शोषण करने और विवाह से मुकर जाने का मामला प्रकाश में आया है। चंडीगढ़ से पहुंची महिला ने शनिवार शाम थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की। मामले की भनक हिन्दू संगठनों को भी लगी तो सव जिहाद के शक में हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव शादीपुर निवासी एक युवक चंडीगढ़ में आटो रिक्शा चलाता था। गोरखपुर निवासी एक महिला की उससे मुलाकात हुई। आरोप है कि युवक ने अपना नाम व पहचान छिपाते हुए महिला को प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। दोनों का एक बेटा भी है। यह भी पढ़ें- पुलिस एनकाउंटर में लड़कियों को बेचने वाले बदमाश को...