बरेली, सितम्बर 25 -- भोजीपुरा। पुलिस ने राष्ट्रीय बजरंग दल के नेताओं के हंगामे के बाद पहचान छिपाकर ढाबा चलाने वाले एहसान को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर लिया। उसका थाने में शांति भंग में चालान किया गया। भोजीपुरा मे नैनीताल हाइवे पर राममूर्ति मेडिकल कालेज के सामने गांव रमपुरा माफी का रहने वाला एहसान शेरे पंजाब नाम से खाने का ढाबा चलाता है। ढाबे के बोर्ड पर उसने दूसरे धर्म के देवता का चित्र छपवाया था जिसे बाद में पेंट से पोत दिया गया था। मंगलवार को हल्द्वानी के राष्ट्रीय बजरंग दल के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुभाष जोशी और जिला अध्यक्ष मदन मोहन ने पदाधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय पर एक मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे। सुबह दस बजे बजरंग दल के नेताओं शेरे पंजाब ढाबे पर नाश्ता किया था। नाश्ते के बाद बार कोड से भुगतान किया तो पता चला ढाबा संचालक समु...