रुद्रपुर, अगस्त 17 -- दिनेशपुर, संवाददाता। पहचान छिपाकर ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे एक अधेड़ को कुछ संगठन के लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। बताया जाता है कि ग्रामीण महिलाओं ने उसके साथ मारपीट भी की। मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। दिनेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अपनी पहचान छिपाकर रह रहे एक अधेड़ व्यक्ति को कुछ संगठन के लोगों ने उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, पुलिस संगठन के कुछ युवाओं पर मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है। मामले में दिनेशपुर एसओ नंदन सिंह रावत से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...