नई दिल्ली, फरवरी 14 -- बॉलीवुड में एक वक्त था जब नागिन वाली फिल्में खूब पसंद की जाती हैं। बॉलीवुड की तमाम बड़ी हिरोइनों ने बड़े पर्दे पर नागिन की भूमिका निभाई है। श्रीदेवी, रीना रॉय, मनीषा कोइराला और वैयजन्तीमाला जैसी हिरोइनों ने नागिन की भूमिका निभाई है। आज पहचान कौन में हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं। यह फिल्म साल 1954 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म ने देश को बीन की सबसे फेमस धुन दी। ये धुन आज भी शादी-बारातों में सुनाई पड़ती है।क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? क्या आप बॉलीवुड की इस फिल्म का नाम पहचान पाए? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम था 'नागिन'। इस फिल्म में वैयजन्तीमाला और प्रदीप कुमार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म 5 मार्च, 1954 को रिलीज हुई थी।कितना था फिल्म का बजट और कले...