गोरखपुर, नवम्बर 1 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कभी पहचान के संकट से जूझने वाला भारत आज दुनिया की बड़ी ताकत बनकर उभर रहा है। यह बदलाव प्रभावी नेतृत्व और स्पष्ट कार्यपद्धति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि "विगत 11 वर्षों से देश में ऐसा नेतृत्व देखने को मिल रहा है जिसने दुनिया की नजरों में भारत की धारणा को बदल दिया।" सीएम योगी शनिवार को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में सैमसंग इनोवेशन कैंपस के प्रमाणपत्र वितरण समारोह में पहुंचे। इस दौरान दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और अन्य तकनीकी संस्थानों के करीब 1300 छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ने स्वयं आठ विद्यार्थियों को अपने हाथों से प्रमाणपत्र प्रदान किए। यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी पहचान के संकट से जूझने वाला भारत आज दुनिया की बड़ी ताकत बनकर उभर रहा है। ...