गढ़वा, जून 11 -- गढ़वा, कोर्ट प्रतिनिधि। निराश्रित बच्चों की पहचान और गरिमा बनाने के लिए पंजीकरण अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा। जानकारी देते हुए डीएलएसए सचिव निभा रंजन लकड़ा ने बताया कि समाज के वंचित और निराश्रित बच्चों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए उनका परिचय पत्र, आधार कार्ड और अन्य संबंधित दस्तावेजों का पंजीकरण 15 अगस्त तक कराया जाएगा। उसके लिए जिला स्तर पर यूनिट का गठन किया गया है। उसमें अधिवक्ता जिला शिक्षा पदाधिकारी, विशेष बल पुलिस इकाई, सिविल सर्जन सूचना मित्र और बाल गृहों के पदाधिकारी सदस्य मनोनीत किए गए हैं। उनके माध्यम से जरूरतमंद बच्चों को चिन्हित कर उनके वातावरण की जानकारी व दस्तावेज तैयार किए जाएंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मोबाइल नंबर 8494528613 जारी किया गया है। उक्त नंबर पर कोई भी सामाजिक व्यक्ति ...