नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- Eternal Ltd share price: कई दिन की तेजी के बाद गुरुवार को भारत के शेयर बाजार बिकवाली मोड में नजर आए। सप्ताह के चौथे दिन सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। इस दौरान फूड एग्रीगेटर इटर्नल (पुराना नाम जोमैटो) के शेयर एक फीसदी से ज्यादा टूट गए। सप्ताह के चौथे दिन 1.17% टूटकर 236.40 रुपये पर बंद हो गया।शेयर का टारगेट प्राइस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इटर्नल यानी जोमैटो के लिए फिर से खरीदारी की सलाह दी है और 310 रुपये का लक्ष्य मूल्य बनाए रखा है। बता दें कि इटर्नल के शेयर 304.50 रुपये तक जा चुके हैं। शेयर का यह भाव पिछले साल दिसंबर में था।कंपनी ने दी सफाई इस बीच, इटर्नल (पुराना नाम जोमैटो) ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि उसके खाद्य वितरण विभाग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राकेश रंजन ने इस्तीफा नहीं दिया है। कंपनी न...