नई दिल्ली, मार्च 11 -- Ontic Finserve share: बाजार में सुस्ती के बीच मंगलवार को फाइनेंशियल सेक्टर से जुड़ी कंपनी- ओन्टिक फिनसर्व के शेयर को खरीदने की लूट मच गई। सप्ताह के दूसरे दिन शेयर 0.58 पैसे की पिछली क्लोजिंग से 8.62% बढ़कर 0.63 पैसे पर बंद हो गया। अगस्त 2024 में शेयर 0.51 पैसे के निचले स्तर पर आ गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। 5 दिसंबर 2024 को शेयर 1 रुपये के स्तर तक गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।शेयरहोल्डिंग पैटर्न डिटेल ओन्टिक फिनसर्व के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास जीरो और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 100 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में मार्गी महावीरभाई तिवारी के पास 11,17,513 शेयर या 1.24 फीसदी हिस्सेदारी है। मुकेश गुलाबजी प्रजापति के पास 14,00,000 शेयर या 1.56 फीसदी हिस्सेदारी है। नि...