नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- Thangamayil Jewellery share price: बीते कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार बिकवाली मोड में है। हालांकि, इस माहौल के बावजूद थंगमायिल ज्वैलरी के शेयर को खरीदने की होड़ मची हुई है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार की ही बात करें तो शेयर 9% तक उछला और भाव 3346.35 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर का ऑल टाइम हाई भी है। तेजी के क्या हैं कारण? हाल ही में थंगमायिल ज्वैलरी ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट Rs.58.15 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में Rs.17.45 करोड़ के घाटे से बड़ी रिकवरी को दिखाता है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में इन्वेंट्री में आई कमी के कारण घाटा हुआ था। कुल बिक्री दूसरी तिमाही में साल-दर-साल 45% बढ़कर Rs.1,705 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले Rs.1,178 करोड़ थी। थोक बिक्री ...