नई दिल्ली, अगस्त 28 -- Star delta transformers share: भारतीय शेयर बाजार पर ट्रंप टैरिफ का असर दिख रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों में ही भारी बिकवाली है। इस माहौल के बीच हैवी विद्युत उपकरण कंपनी स्टार डेल्टा ट्रांसफॉर्मर्स के शेयरों में गुरुवार को बंपर उछाल आया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 18 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर बीएसई पर Rs.680 प्रति शेयर पर पहुंच गया। इसके कुछ ही देर बाद शेयर में मुनाफावसूली आई और भाव 590.10 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। हालांकि, कारोबार के आखिरी मिनटों में शेयर करीब 12 पर्सेंट बढ़कर 640 रुपये पर था। बता दें कि सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही लगातार बिकवाली मोड में नजर आ रहे हैं। शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम मूल्य Rs.1295 प्रति शेयर और 52-सप्ताह का निम्नतम Rs.482.05 रहा। एक साल में, स्टार डेल्टा ट्रांसफॉर्मर्स के शेयरों में...