नई दिल्ली, जून 12 -- IFL Enterprises share price: बाजार में बिकवाली के बीच सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को एग्री कमोडिटी ट्रेडिंग फर्म आईएफएल एंटरप्राइजेज के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 1.12 रुपये की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 2 फीसदी उछाल के साथ 1.17 रुपये पर पहुंच गया। शेयर की क्लोजिंग 1.14 रुपये पर हुई। यह एक दिन पहले के मुकाबले 1.79% बढ़त को दिखाता है। शेयर में खरीदारी ऐसे समय में आ रही है जब कंपनी राइट्स इश्यू की तैयारी कर रही है। इसका रिकॉर्ड डेट 13 जून है। बता दें कि गुरुवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।राइट्स इश्यू के बारे में हाल ही में कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू के जरिए 49.14 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दे दी है। आईएफएल एंटरप्राइजेज ने बीएसई को दी गई सूच...