नई दिल्ली, मार्च 11 -- Sensex Vs Dow Jones: बीते पांच महीने से भारतीय शेयर बाजार बिकवाली मोड में है। इस वजह से भारतीय शेयर बाजार के वैल्यूएशन में बड़ी गिरावट आई है। करीब 16 साल बाद भारतीय शेयर बाजार की वैल्यूएशन अमेरिकी बाजार से कम हो गई है। ब्लूमबर्ग आंकड़ों के अनुसार, बीएसई सेंसेक्स अब साल 2009 के बाद पहली बार डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज से कम प्राइस-टू-अर्निंग (पी/ई) अनुपात पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि डॉव जोन्स अमेरिकी शेयर बाजार का इंडेक्स है। बीते साल तक सेंसेक्स ने डॉव के मुकाबले औसतन 25 प्रतिशत प्रीमियम पर कारोबार किया था लेकिन बिकवाली की वजह से माहौल गड़बड़ हो गया।सेंसेक्स वर्सेज डॉव जोन्स सेंसेक्स का वैल्यूएशन वर्तमान में पिछले वर्ष की आय का 21.8 गुना है। बता दें कि यह मार्च 2023 में 23.8 गुना था। इस बीच, डॉव का पी/ई अनुपात ...