सहरसा, जनवरी 29 -- पतरघट, एक संवाददाता। विशनपुर मध्य विद्यालय खेल मैदान पर आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में विशनपुर की टीम ने पस्तपार की टीम को 5 विकेट से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया। विशनपुर टीम के कप्तान आशीष सिंह ने टास जीता।मो ताजिम की कप्तानी में पस्तपार टीम पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 218 रन बनाए। जबाब में विशनपुर की टीम 16 वें ओवर में 5 विकेट से जीत हासिल कर शील्ड पर कब्जा जमाया। विजेता टीम विशनपुर के कप्तान को थानाध्यक्ष रौशन कुमार एवं उप-विजेता टीम पस्तपार के कप्तान मो ताजिम को पुअनि विकास कुमार सिंह द्वारा शील्ड प्रदान किया गया। विशनपुर टीम के सनम कुमार मैन ऑफ द मैच व अवनीश सिंह को मैन ऑफ द सीरीज, रामजनम कुमार को बेस्ट गेंदबाज तौर पर वयोवृद्ध शिक्षाविद् रामेश्वर प्रसाद सिंह, बिनय प्रसाद सिंह ने शील्ड दिय...