दिल्ली, सितम्बर 28 -- दिल्ली में मॉनसून की विदाई के बाद उमस भरी गर्मी और अब खराब हवा ने परेशान कर दिया है। दिल्ली का AQI शनिवार को 15 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, हालांकि शाम को चली तेज हवाओं ने थोड़ा राहत दिलाई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के शाम के बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को शाम 4 बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 169 (जिसे मध्यम श्रेणी में रखा जाता है) दर्ज किया गया। यह इस साल 13 जून के बाद शहर के प्रदूषण मीटरों पर सबसे अधिक रीडिंग दर्ज की गई थी। 13 जून को यह आंकड़ा 187 तक पहुंच गया था। शनिवार रात 11 बजे तक AQI सुधरकर 155 हो गया। शुक्रवार और गुरुवार को भी 24 घंटे का औसत AQI 120 (मध्यम) था। जून की शुरुआत से ही, दिल्ली ने काफी हद तक साफ हवा का एक असामान्य दौर देखा है। इसका मुख्य कारण नियमित बारिश और तेज हवाओं के कारण प्...