नई दिल्ली, मई 2 -- गर्मी चरम पर है। पसीने की चिपचिपाहट हाल-बेहाल कर रही है। वॉर्डरोब तो आपने कॉटन और लिनन के कूल-कूल रंगों वाले कपड़ों से तैयार कर लिया होगा। लेकिन कुछ तरकीब मेकअप करने के लिए भी निकाली है या नहीं? असल में भारी उमस और बेतहाशा बहता पसीना मेकअप को चेहरे पर टिकने ही नहीं देता है, इसलिए ठंड के मौसम को सजने-संवरने के लिहाज से ज्यादा बेहतर माना जाता है। लेकिन ऐसा नहीं कि गर्मियों में पसीने के डर से मेकअप ही ना किया जाए। बस मेकअप बेस से लेकर फाइनल टच तक मेकअप की सही तकनीक और सही प्रोडक्ट का चुनाव करके गर्मी में भी आपका मेकअप पिक्चर परफेक्ट बना रहेगा।टिंटेड सनस्क्रीन का बेस मेकअप करने का सबसे पहला चरण त्वचा पर बेस बनाना होता है। इसके लिए टिंटेड सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से तो सुरक्षित...