पौड़ी, जुलाई 12 -- जिले के पाबौ ब्लाक के पसीणा गांव के मनोज कुमार ने मछली पालन की दिशा में पहल करते हुए 9 अन्य ग्रामीणों को प्रेरित किया है। उन्होंने सामूहिक प्रयास से एक ऐसा मॉडल खड़ा किया, जो अब पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा बन रहा है। गांव में कुल 16 तालाबों का निर्माण कर तिलापिया और पंगास मछलियों का पालन शुरू किया गया है। इसके साथ ही एक एकीकृत मछली पालन इकाई की स्थापना की गई है, जिसमें मछली पालन के साथ पशुपालन और कृषि को भी जोड़ा गया है। इस बहुआयामी मॉडल से ग्रामीणों को उत्पादन लागत घटाने और आमदनी बढ़ाने में मदद मिल रही है। मनोज कुमार बताते हैं कि पहले गांव में रोजगार के सीमित साधन थे, लेकिन अब मछली पालन से न सिर्फ अच्छी आमदनी हो रही है, बल्कि गांव के युवा भी इस दिशा में रुचि दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और आर्थिक सहायत...