रामपुर, जून 17 -- सदर तहसील की ग्राम पंचायत पसियापुर जनूबी के ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र दिया। इसमें कहना है कि गांव में पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने के मकसद से दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कब्जा रुकवाने की मांग की है। शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पंचदेव शिव मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। मंदिर के बराबर से लोक निर्माण विभाग की जमीन खाली पड़ी है। जिस पर हर वर्ष गांव के लोगों द्वारा मेला लगाया जाता है। इस सरकारी भूमि के बराबर से एक ग्रामीण का खेत है जो गैर कानूनी तरीके से पीडब्ल्यूडी की जमीन पर कब्जा कर दुकानों का निर्माण कराना चाहते हैं। इससे पूर्व पर उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा सरकारी जमीन को कब्जा कर एक दुकान को बनाया जा चुका है। अब फिर से कब्जा करने और दुकान बनवाने के मकसद से...