रामपुर, सितम्बर 9 -- बिलासपुर। गुरुद्वारे के प्रबंधन विवाद में न्यायालय के आदेशों की अवहेलना की शिकायत करते हुए एक पक्ष ने सोमवार को तहसील में हंगामा किया। साथ ही उन्होंने प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। उधर, एसडीएम का कहना है कि किसी भी कीमत पर शांति और कानून व्यवस्था को नहीं बिगड़ने दिया जाएगा। सोमवार की दोपहर पसियापुरा गुरुद्वारा विवाद से जुड़े एक पक्ष ने एसडीएम अरुण कुमार सिंह से मुलाकात की और उन्हें अपना शिकायती-पत्र सौंपा। यहां उन्होंने न्यायालय के आदेशों का हवाला दिया और धार्मिक स्थल से नवाबगंज पक्ष को हटाए जाने की मांग की। बताया कि उनके पक्ष में न्यायालयों की ओर से प्रबंधन, संचालन व स्टे के आदेश पारित हैं। इसके बावजूद दूसरा पक्ष गुरुद्वारे में अविधिक रूप से अराजकता कर रहा है और कब्जा जमाए हुए है। इसको लेकर क्षेत्र की संगत म...